- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद से यहूदी विरोधी घटनाओं के बढऩे के मद्देनजर फ्रांस की ओर से अब बड़ा कदम उठाया गया है। फ्रांस के गृह मंत्री ने फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
खबरों के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांसीसी लोगों की ओर से आग्रह किया था कि वह पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध का प्रभाव अपने देश पर नहीं पडऩे दें।
गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राष्ट्र को संबोधित करने से ठीक फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इजराइल की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस पर पेरिस की पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी की बौछारें डाली।
PC: aajtak