- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के दावेदारों में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चुनाव से पहले ही एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने अब सोशल मीडिया के माध्यम से ऐलान किया है कि अगर वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले वो ये दो बड़े काम करने करेंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो सबसे पहले अमेरिकी सीमाओं को सील करूंगा। वहीं छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल हिंसा मामले में फंसाए गए लोगों को वह जेल से बाहर निकालेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी अमेरिकी सीमाओं को सील करने की बात दोहरा चुके हैं। उनके कार्यकाल से ही एजेंडे में अवैध शरणार्थियों का मुद्दा शीर्ष पर रहा है। इस बार राष्ट्रपति चुनाव में डोलाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें