Türkiye में भूकंप के झटके

varsha | Thursday, 04 May 2023 10:13:10 AM
earthquake tremors in Türkiye

न्यूयॉर्क। तुर्की के गोकसुन में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि गोकसुन से 06 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 17 बजकर 16 मिनट 38 सैंकेड, जीएमटी, पर आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.0 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र 9.624 किलोमीटर की गहराई के साथ 38.0706 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 36.5427 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। 

Pc:Jansatta



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.