- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। नेपाल में आज तेज भूकंप के झटके लगे हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। फरवरी माह के अंतिम दिन तेज भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए। खबरों के अनुसार, आज तडक़े 2 बजकर 51 मिनट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, भूकंप के कारण अभी तक किसी भी प्रकार की जन हानि की जानकारी नहीं मिली है। भूंकप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले का भैरवकुंड है।
आज आए भूंकप के झटके पड़ोसी देश नेपाल के कई इलाकों और खासतौर से पूर्वी और मध्य हिस्सों में बसे लोगों को महसूस हुए। वहीं बिहार के अलावा सिलिगुड़ी समेत अन्य कई इलाकों में भी लोगों ने भूंकप के झटके महसूस किए।
भारत के साथ ही तिब्बत और चीन समेत कुछ पड़ोसी इलाकों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भी लोगों ने रात दो बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तान भी भूंकप आया।
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें