Earthquake: जापान में एक ही दिन में भूकंप के 155 झटके, 7.5 रही तीव्रता, कई इमारते गिरी, सुनामी की चेतावनी जारी

Shivkishore | Tuesday, 02 Jan 2024 08:53:29 AM
Earthquake: 155 earthquakes in Japan in a single day, intensity 7.5, many buildings collapsed, tsunami warning issued

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में नए साल का जश्न मन रहा था और इस दौरान जापान में भूकंप के झटके लग रहे थे वो भी 7.5 तीव्रता के। इस भूकंप के कारण जापान में सुनामी भी आ गई और लगभग आठ लोगों के मौत की खबर भी है। बताया जा रहा है की इस भूकंप के कारण 34 हजार से ज्यादा घर अंधेरे में डूब गए है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार को 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से जापान में धरती बुरी तरह से कांप गई। एक दिन में 155 भूकंप के झटके जापान में महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार ये भूकंप इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप पर आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया। जापान में धरती हिलते ही इमारतें ढह गईं, आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। 

खबरों की माने तो जापानी शहर वाजिमा में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद भीषण आग लग गई, इस घटना में 100 से ज्यादा दुकानें और घर जलकर राख हो गए। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों से स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय बनाकर मानव जीवन को प्राथमिकता देने के सिद्धांत के तहत कार्य करने का आदेश दिया है। 

pc- india tv hindi,india.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.