- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। आगामी समय में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इन चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को भी राष्टपति पद का दावेदार माना जा रहा है।
इसकी बीच खबर डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अमेरिकी संसद के अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश किया है। खबरों के अनुसार, ट्रंप ने बुधवार को इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस पद के लिए चुनाव लडऩे को तैयार हैं, इसके लिए उनकी पार्टी ने भी अप्रोच किया है। उनकी इस बात से तो ये जाहिर हो रहा है कि वह इस बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
खबरों के अनुसार, रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी ने देश के शटडाउन को टालने के लिए फंडिंग बिल को प्रतिनिधि सभा से पास कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी कारण उन्हें अपनी ही पार्टी के सांसदों से नाराजगी झेलनी पड़ रही थी। इस कारण मैक्कार्थी को सदन के स्पीकर पद से हटा दिया गया है।
PC: nbcnews