- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को अपने घर के बाथरूम में छिपाने सहित कई गंभीर आरोप लगे है। जिसके बाद ट्रंप ने भी इन सबका जवाब दिया है। ट्रंप ने गोपनीय दस्तावेज रखने संबंधी मामले में लगे संघीय आरोपों को ‘हास्यास्पद’ और ‘निराधार’ करार दिया है।
ट्रंप ने इस मामले में कहा की उन पर ये आरोप लगाकार आगे होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से बाहर करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने उन पर लगे 37 आरोपों को अपने समर्थकों पर हमला बताया है। ट्रंप ने जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलनों को संबोधित किया।
यहां उन्होंने न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों के तौर पर उनकी वापसी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया। ट्रंप ने अपने समर्थकों की भीड़ से कहा, ‘वे मुझे एक के बाद एक, कई मामलों में निशाना बनाकर मुझे फंसा रहे है। उन्होंने संकल्प लिया कि वह अभियोग के बावजूद राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में बने रहेंगे।
pc- ichowk.in