- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चार महीने में तीन गंभीर आरोप झेल चुके अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 के चुनाव पलटने के आरोपों के बाद वाशिंगटन कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में खुद को निर्दाेष बताया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इस मामले में कोर्ट 28 अगस्त को फिर से सुनवाई होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कोर्ट में अमेरिकी मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय के समक्ष अपनी याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दाेष बताया। अप्रैल के बाद यह तीसरी बार है, जब ट्रंप ने खुद को दोषी नहीं होने की अपील की है।
खबरों की माने तो अमेरिका में 2024 के चुनावों से पहले इन मामलों में कई महीने प्री-ट्रायल चलने की उम्मीद है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी के सबसे प्रबल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। हालांकि इन मामलों के सामने आने के बाद उनकी छवी पर असर भी पड़ सकता है। बता दें की बीते मंगलवार को ट्रंप केे खिलाफ 45 पेज का अभियोग लगाया गया है।
pc- abp news