अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump ने किया सबसे बड़ा ऐलान

Hanuman | Wednesday, 22 Jan 2025 02:47:00 PM
Donald Trump made the biggest announcement after becoming the President of America

इंटरनेट डेस्क। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में आ गए हैं। वह अब बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्यम से एआई के बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसकी योजना ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बन रही है। इसे आईटी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, इन तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना तैयार की है।

इस योजना में निवेशक भी निवेश कर सकेंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में बन रहे 10 डेटा केंद्रों से होना बताया जा रहा है।  इसे अमेरिका एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में ऐलान किया है। इस कदम से एक लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी। 

PC: nbcnews 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.