हमास को अब Donald Trump ने दे दी है ये चेतावनी, कहा- अगर गाजा के सभी बंधकों को...

Hanuman | Tuesday, 11 Feb 2025 03:28:10 PM
Donald Trump has now given this warning to Hamas, saying- if all the hostages of Gaza are released...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को प्रभावित करने वाले कई बड़े फैसले कर चुके हैं। अब उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए बोल दिया कि अगर यह आतंकी संगठन गाजा के सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक नहीं छोड़ता है इजरायल को संघर्ष विराम खत्म कर देना चाहिए।  

खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बोल दिया कि अगर बंधक रिहा नहीं किए जाते हैं हमास के लिए तबाही मचा देंगे। खबरों के अनुसार, मीहिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप हालांकि ये भी अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि बहुत से बंधकों की मौत हो चुकी हो। 

दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि हमास के साथ क्या करना है, इसका निर्णय पूरी तरह से इजरायल ही करेगा। अब आगामी समय ही बनाएगा कि हमास द्वारा इस संबंध में क्या कदम उठाया जाता है।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.