- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में सत्ता में आने के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के चाबहार पोर्ट पर भारत को दी गई छूट को खत्म करने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार, ईरान पर नकेल कसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कदम उठाया है।
इसी के तहत अब अमेरिका ने भारत की कंपनी मार्शल शिप मैनेजमेंट कंपनी और एक नागरिक पर भी बैन लगा दिया है। अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने भारतीय कंपनी पर ईरान को चीन को तेल बेचने में मदद करने का आरोप लगाया है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका को अब इस बात का डर हैं कि इजरायल के साथ लड़ाई के बाद अब ईरान परमाणु बम बनाने में जुटा हुआ है। इसी कारण से अमेरिका ईरान को घुटनों पर लाना चाहता है। खबरों के अनुसार, अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ट्रेजरी विभाग ने नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है।
PC: nbcnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें