राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस फैसले को पलट सकते हैं Donald Trump, बोल दी है इतनी बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 18 Dec 2024 03:46:52 PM
Donald Trump can reverse this decision of President Joe Biden, he has said such a big thing

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले को बेवकूफी करार दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को शिकस्त देने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब बोल दिया कि यूक्रेनी सेना को रूसी क्षेत्र में हमला करने के लिए अमेरिकी लंबी दूरी के मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति देना जो बाइडेन का मूर्खतापूर्ण फैसला था।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब शपथ लेते ही जो बाइडेन के इस फैसले को पलटने के संकेत भी दिए हैं। उन्होंने बाइडेन द्वारा ये कदम उठाने से पहले आने वाले ट्रंप प्रशासन से सलाह नहीं  लेने पर भी नाराजगी जाहिर की है। 

गौरतलब है कि बाइडेन ने अपनी सीमा से सैकड़ों मील दूर रूसी ठिकानों पर हमला करने के लिए यूक्रेन को प्रतिबंधों में ढील देने के साथ साथ देश में बनी मिसाइल का उपयोग करने की अनुमति दी थी। इस पर अब डोनाल्ड ट्रंप ने आपत्ति जताई है।

PC: britannica
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.