- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दुनिया के शक्तिशाली देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपो पर सुनवाई हो चुकी है और उसके साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। आपकों बता दें की ट्रंप पर एक पॉर्न स्टार को पैसे देकर मुंह बंद करवाने का आरोप है। साथ ही उन पर और भी कई आरोप लगे है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर मैनहैटन की कोर्ट में सुनवाई हुई थी और वहीं उन पर 34 आरोप तय किए गए। कोर्ट में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। ना ही अपने बिजनेस रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी की है। 57 मिनट की सुनवाई में मैनहैटन कोर्ट ने ट्रम्प की जमानत या गिरफ्तारी पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया।
वहीं रिपोटों की माने तो अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। सुनवाई के बाद ट्रम्प फ्लोरिडा चले गए, यहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका नर्क में जा रहा है और दुनिया हंस रही है।