Covid-19: सिंगापुर के प्रधानमंत्री संक्रमण मुक्त हुए , काम पर लौटे

varsha | Monday, 29 May 2023 10:09:04 AM
Covid-19: Singapore's prime minister recovers from infection, returns to work

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद सोमवार को काम पर लौट आए।

ली ने रविवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखा, ‘‘ मैं संक्रमण मुक्त हो गया हूं और सोमवार को काम पर लौट आऊंगा। शुभकामनाएं भेजने वालों का शुक्रिया।’’

ली दक्षिण अफ्रीका और केन्या की यात्रा के बाद 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।इसकी जानकारी भी उन्होंने फेसबुक पर दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘ पूर्ण टीकाकरण कराएं क्योंकि यह गंभीर रूप से बीमार होने के खतरे को कम करता है।’’

Pc:Tribune India



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.