- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कुदरत जब अपना कहर दिखाती है तो उसके सामने कुछ नहीं बचता है। ऐसा ही देखने को मिला है अफ्रीकी देश कॉन्गो में। यहां पर प्रकृति का कहर टूटा है। कांगो में बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए है और स्थिति यह है की जहां देखों वहा मौत का मंजर दिखाई दे रहा है।
बारिश के कारण बाढ़ और और भूस्खलन से सब कुछ तबाह हो गया है। बताया जा रहा है कम से कम 200 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ो लोगा पानी में फंस चुके है और कुछ बह गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी कॉन्गो के साउथ किवु प्रांत में एक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आई है।
बाढ़ के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन इसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉन्गो का कालेहे इलाका बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां स्कूल, अस्पताल, कॉलेज सब बह गए है। इमारते ढ़ह गई है। इसी हफ्ते कॉन्गो के पड़ोसी देश रवांडा में भी बाढ़ से 129 लोगों की मौत हो गई थी।
pc- news18 hindi