नए साल पर चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने दे डाली है ये धमकी, किया जा सकता है बल प्रयोग

Hanuman | Wednesday, 01 Jan 2025 02:29:22 PM
Chinese President Xi Jinping has given this threat on the new year, force can be used

इंटरनेट डेस्क।  अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक धमकी दी है। खबरों के अनुसार, अर्थव्यवस्था में जारी मंदी को लेकर देश में बढ़ती चिंताओं के बीच शी जिनपिंग ने नए वर्ष पर दिए गए अपने संदेश में बोल दिया कि चीन के साथ ताइवान के दोबारा एकीकरण को कोई कभी नहीं रोक सकता।

चीन की ओर से ताइवान पर चीन दबाव बनाया जा रहा है। कई मौकों पर चीन के विमान और जहाज ताइवान के पास नजर आ चुके हैं।  खबरों के अनुसार, चीन की ओर से इस बात के भी संकेत मिल चुके हैं कि वह ताइवान को अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं हटेगा।  

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अब बोल दिया कि ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों किनारों पर रहने वाले हम चीनी एक ही परिवार के हैं। इसे चीनी राष्ट्रपति की धमकी के रूप में देखा जा रहा है। अब आगामी समय ही बताएगा कि ताइवान का चीन को लेकर अगला कदम क्या होगा। 

PC: businessinsider
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.