- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दुनिया में ना जाने क्या हो रहा है हर कोई देश यु़़द्ध करने पर उतारू हो रहा है। जहां एक तरफ रूस और युक्रेन का यु़़द्ध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है वहीं चीन और ताइवान के बीच भी यु़़द्ध के बादल मंडराने शुरू हो गए है। चीन ने नॉर्थ ताइवान के एक खास हिस्से में 16 से 18 अप्रैल के बीच एयर स्पेस बंद रखने का फैसला किया है।
जिसके बाद अब दोनों देशों के बीच और भी तनातनी बढ़ गई है। आपकों बता दें की पिछले दिनों चीन के 75 फाइटर जेट्स ने इसी इलाके में मिलिट्री ड्रिल की थी। इसके बाद अमेरिका और साउथ कोरिया ने भी ड्रिल की थी।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन दबाव डालने के लिए ताइवान के खिलाफ कोई छोटा ऑपरेशन कर सकता है। दूसरी तरफ, ताइवान के आर्मी चीफ पिछले हफ्ते ही एक बयान जारी कर चुके है और कह चुके हैं कि चीन की किसी भी हरकत का उसे जबरदस्त सरप्राइज मिलेगा। जानकारी के अनुसार चीन कई महीनों से ताइवान के एयर और मरीन स्पेस में घुसपैठ कर रहा है।