China Taiwan Conflict: चीन ने की ताइवान की घेराबंदी, युद्धपोतों के साथ रॉकेट-मिसाइलों की तैनाती की

Shivkishore | Friday, 14 Apr 2023 08:18:18 AM
China Taiwan Conflict: China sieges Taiwan, deploys rocket-missiles with warships

इंटरनेट डेस्क। ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ी है जहां देखा वहां युद्ध की स्थिती बनी हुइ है। एक तरफ जहां रूस यूक्रेन युद्ध को कोई हल नहीं निकला उसके पहले ही चीन और ताईवान के बीच भी तनाव बढ़ गया है। इधर ताइवान के मुद्दे पर ही चीन  और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

वहीं जानकारी तो यह भी है की पिछले कई दिनों से चीन मिलिट्री ड्रिल के नाम पर ताइवान की घेराबंदी में लगा है।  चीन की पीएलए के ईस्टर्न थिएटर कमांड द्वारा ताइवान द्वीप के चारों ओर कई तरह के लड़ाकू विमानों और युद्धपोतों के बेड़े के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन ने युद्धपोतों के साथ रॉकेट-मिसाइलों की भी तैनात की है जिसके बाद ताइवान में कोहराम मचा हुआ है, वहां लोग संभावित युद्ध के बारे में बात कर रहे हैं। खबरों की माने तो चीनी सेना ने दर्जनों लड़ाकू विमान ताइवान की हवाई सीमा में भेजे और कहा कि हम तीन दिवसीय मिलिड्री ड्रिल कर रहे हैं।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.