- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग आजकल इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खिया बने हुए है और इसका कारण भी है। कारण यह है की एक तो वो बड़े देश चीन के विदेश मंत्री है और दूसरा ये की वो पिछले एक महीने से लापता है। ऐसे में चीन में राष्ट्रपति के सामने कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।
ऐसे में चीन सरकार ने बड़ा फैसला किया है और मंगलवार को विदेश मंत्री किन गैंग को पद से हटा दिया गया। किन को लेकर कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। किन गैंग की जगह वांग यी को अब विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। वो पहले भी ये पद संभाल चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वांग यी इस समय दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स की बैठक को लेकर मौजूद हैं। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। वैसे आपको बता दें की किन पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री बनाये गये थे। उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में एक उभरते सितारे के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि किन को अचानक हटाए जाने का कोई कारण सामने नहीं आया है।
pc- newsroompost