- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना का प्रभाव अभी पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुआ है ओर चीन में एक बार फिर से एक बड़ी महामारी का खतरा मंडरा रहा है। इस देश में कई अस्पतालों में एक रहस्यमयी बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंता भी बढ़ गई है। खबरों के अनुसार, चीन में फैल रही इस बीमारी का प्रभाव खासतौर पर स्कूली बच्चों में देखने को मिल रहा है। इसी कारण चीन में अभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
चीन में इस महामारी को निमोनिया से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। हालांकि इस महामारी में कई लक्षण निमोनिया से अलग भी नजर आ रहे हैं। इस बीमारी से पीडि़त बच्चों के फेफड़ों में सूजन नजर आ रही है। तेज बुखार के साथ खांसी, फ्लू और सांस लेने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना महामारी की शुरुआत भी चीन से ही हुई थी। अब एक और महामारी का खतरा मंडराने लगा है।
PC: navbharattimes 8