- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से पड़ोसी देश कनाडा के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी बात बोल दी है। खबरों के अनुसार, मेलानी जोली ने इस दौरान कहा कि यूरोपीय देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ डर दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगा सकता है तो अगला नंबर यूरोप का होगा।
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस इस दौरान जी-7 में रूस की वापसी के प्रस्ताव का भी विरोध किया। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया।
वहीं ट्रंप ने जी-7 में रूस को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। इस संबंध में मेलानी जोली ने बोल दिया कि ऐसा कभी नहीं हो सकता। आपको बता दें कि हाल में डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया था कि मैं उन्हें (रूस)वापस लाना पसंद करूंगा।
PC: politico
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें