Canada fire: कनाडा की आग से अमेरिका परेशान, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी, 10 करोड़ लोग आ चुके है जद में....

Shivkishore | Friday, 09 Jun 2023 08:33:13 AM
Canada fire: America is troubled by the Canadian fire, the administration issued an alert, 100 million people have come to JD....

इंटरेनट डेस्क। कनाडा के जंगलों में लगी आग अमेरिका के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। इस कनाडा की आग के कारण अमेरिका के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। कारण यह है की इस आग का धुआं अमेरिका पहुंच गया है। इसकी वजह से अमेरिकी प्रशासन भी चिंतित है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईस्ट कोस्ट पर सभी स्कूल ने स्टूडेंट्स के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। बताय जा रहा है की यहां आसमान में पीले रंग की धुंध सी छा गई है। वहीं अमेरिकी प्रशासन ने  न्यूयॉर्क सहित अमेरिका के कई राज्यों में प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिकागो से लेकर एटलांटा तक करीब 10 करोड़ लोग प्रदूषण की जद में आ चुके हैं। बताया जा रहा है की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग से निपटने के लिए 600 फायरफाइटर्स को कनाडा भेजा है।

pc- amar ujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.