- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब एक के बाद एक विवादित बयान देकर सरकार को परेशानी में डालने वाली गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है। पुलिस के कामकाज की स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े करने के साथ ही कई अन्य कारणों से प्रधानमंत्री सुनक पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर दबाव बना हुआ था।
खबरों के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करते हुए सुश्री ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवरली को दे दी है, जो देश के विदेश मंत्री भी है और दोनों जिम्मेदारियां संभालने के काबिल भी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि सुएला ब्रेवरमैन को अक्टूबर 2022 में देश के गृहमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने देश के गृहमंत्री की भूमिका संभालने से पहले फरवरी 2020 और सितंबर 2022 के बीच अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी भी निभाई थीं।
PC: aajtak