- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ब्रिटेन की राजनीति इस समय चर्चाओं में आ गई है और उसका कारण यह है की ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण यह सामने आ रहा है की पार्टीगेट कांड पर संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और उसके कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया है।
उनके इस फैसले के बाद सभी चौंक गए है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो संसदीय समिति ने अपनी जांच में प्रधानमंत्री पद रहने के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने, पार्टी करने, संसद को गुमराह करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।
मीडिया रिपाटर्स के अनुसार संसदीय समिति जॉनसन पर लगे आरोपों की जांच कर रही थी। इसके बाद विशेषाधिकार समिति से मामले पर गोपनीय पत्र मिलने के बाद जॉनसन ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। वहीं जॉनसन ने संसदीय समिति पर उन्हें संसद से बेदखल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
pc- news18 hindi