- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में आम चुनाव हो चुके है और उसके साथ ही चुनाव परिणाम भी आ चुके है। इन चुनाव परिणामों के अनुसार एक बार फिर से प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को चौथा कार्यकाल मिलने जा रहा है। उनकी पार्टी ने हिंसा और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के बहिष्कार से प्रभावित चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हसीना वर्ष 2009 से सत्ता में हैं और उनकी पार्टी अवामी लीग ने दिसंबर 2018 में पिछला चुनाव भी जीता था। उनका इस एकतरफा चुनाव में लगातार चौथी बार सत्ता में आना पहले से ही तय माना जा रहा था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग लगातार चौथी बार चुनाव जीत गई है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है। खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।