- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के दो पड़ौसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में अगले साल जनवरी और फरवरी में आम चुनाव होने जा रहे है और उसके बाद भारत में चुनाव होने है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी चुनावों की तैयारी जोरो पर है। बता दें की यहा अगले साल 7 जनवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं।
इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग का चुनावी मैनिफेस्टो जारी कर दिया है और वो इस बार फिर से चौथी बार सरकार में आना चाह रही है। इस मैनिफेस्टो में कहा गया है कि अगर वह लगातार चौथी बार चुनकर सत्ता में आती हैं तो स्मार्ट बांग्लादेश का निर्माण करेंगी और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी का बहिष्कार करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शेख हसीना ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में पार्टी का मैनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि एक बार फिर हमें सेवा करने का मौका दें। आप हमें वोट दोगे तो हम आपको विकास, शांति और समृद्धि देंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता से जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करने में विश्वास करते हैं।
pc- navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।