- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब अलग-अलग देशों में नियुक्त राजदूतों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बांग्लादेश सरकार की ओर से अब राजदूतों को भी बदलने का सिलसिला शुरू किया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से अब शेख हसीना की सरकार 6 देशों में नियुक्त राजदूतों को वापस लौटने का आदेश जारी किया है।
खबरों के अनुसार, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, जापाना, जर्मनी, यूएई और मालदीव में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नियुक्त किए गए राजदूतों को वापस बुलाने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि हिंसक आंदोलन के चलते शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोडऩा पड़ा है। वह फिलहाल भारत में ही हैं। इसके बाद यहां पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। अब अंतरिक सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है।
PC: punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें