हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इस देश ने इजराइल के खिलाफ उठा लिया है बड़ा कदम

Hanuman | Thursday, 02 Nov 2023 01:06:47 PM
Amidst the ongoing conflict with Hamas, this country has taken a big step against Israel

इंटरनेट डेस्क। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच बोलीविया ने बड़ा कदम उठाया है। बोलीविया सरकार ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिए। खबरों के अनुसार, बोलीविया सरकार ने गाजा पट्टी में हमास उग्रवादियों के खिलाफ इजराइली सैन्य हमले को समाप्त करने का आह्वान किया है।

इसके साथ ही उसने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिए। बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बोलीविया ने गाजा पट्टी में जारी भीषण इजराइली सैन्य हमले की निंदा करते हुए इजराइल के साथ राजनयिक संबंध तोडऩे का निर्णय लिया है। 

बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस अर्से लंबे समय से इजराइल के खिलाफ रह चुके हैं। इससे पहले इस देश ने 2009 में गाजा से जुड़ी लड़ाई को लेकर भी इजराइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे,  साल 2020 में बहाल हुए थे।

PC: theweek-in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.