जिन पुरुषों ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट किया उनके साथ चार साल तक संबंध नहीं बनाएंगी अमेरिकी महिलाएं, शुरू किया ये अनोखा...

Hanuman | Saturday, 09 Nov 2024 11:51:28 AM
American women will not have sex with men who voted for Donald Trump for four years

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बाद देश के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की जीत से कई महिलाएं खुश नहीं हैं। इसी कारण से अमेरिकी लिबरल महिलाओं ने दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट मूवमेंट की तरह ही ऐसे पुरुषों का बहिष्कार करना प्रारम्भ कर दिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया। देश में इसे 4बी मूवमेंट का नाम दिया गया है। 

महिलाओं ने शुरू किया ये मूवमेंट
खबरों के अनुसार, देश में कई महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचाने वाले पुरुषों के खिलाफ मूवमेंट शुरू किया है, जिसे 4बी  नाम दिया गया है। इस मूवमेंट में शामिल महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने वाले वाले पुरुषों का अगले चार वर्षों  तक बायकॉट कर करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत महिलाएं अगले चार साल में इन पुरुषों को ना तो डेट करेंगे, ना ही शादी करेंगे, ना सेक्स करेंगी।  अगले चार साल में इन पुरुषों के साथ ये महिलाएं ना ही  बच्चे पैदा करेंगी।

इसकी तर्ज पर उठाया ये बड़ा कदम
अमेरिका की इन महिलाओं की ओर से साल 2010 के दशक में दक्षिण कोरिया के 4बी  मूवमेंट के के तहत ये कदम उठाया है।डोनाल्ड ट्रंप की जीत से ये महिलाएं बहुत ही नाराज हैं। इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया है। आपको बता दें  कि डोनाल्ड ट्रंप अब 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। 

PC: hindisaamana

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.