- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में इस साल मे राष्ट्रपति चुनाव होना हैं और ऐसे में यहां भी अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण दिया और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति चुनाव के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प पर तीखा हमला करते हुए चेतावनी दी कि अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। बाइडेन ने कहा कि वह अमेरिकी लोगों को खतरे के प्रति सचेत करना चाहते हैं।
स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने झुक रहे हैं। और डेमोक्रेट्स के जयकारे लगाने की कसम खाई, लेकिन मैं नहीं झुकूंगा।
pc- ndtv raj
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें