America की ट्रेजरी चीफ का इशारा, कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट हुए तो दुनियाभर में पैदा होगा आर्थिक संकट

Shivkishore | Saturday, 13 May 2023 08:29:17 AM
America's Treasury Chief's signal, if there is a default in repaying the debt, there will be an economic crisis worldwide

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो अमेरिका एक महाशक्ति है और उसके साथ ही उसके पास किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। लेकिन आर्थिक संकट किसी पर भी आ सकता है। ऐसे ही संकेत मिल रहे है अमेरिका के लिए भी। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि यूएस सरकार के 31.46 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट करने से दुनिया भर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका की ट्रेजरी चीफ ने कांग्रेस से 31.4 ट्रिलियन डॉलर की फेडरल कर्ज सीमा बढ़ाने और एक डिफॉल्ट को टालने की अपील की है। बताया जा रहा है की येलेन ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सका तो दुनिया भर में आर्थिक मंदी छा जाएगी।

जानकारी के अनुसार येलेन ने जी-7 के साथ-साथ भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील के वित्त मंत्रियों के साथ जापान में एक बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कड़ी चेतावनियों को जारी किया। उन्होंने कहा यह एक वैश्विक मंदी को बढ़ावा देगा जो अमेरिका को और पीछे ले जाएगा। 

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.