America ने दुनिया के देशों को दे डाली है अब ये चेतावनी, कहा-अगर कोई देश हमारे खिलाफ...

Hanuman | Thursday, 10 Apr 2025 01:36:22 PM
America has now given this warning to the countries of the world, said- if any country acts against us...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका ने टैरिफ को लेकर अब दुनिया के देशों को चेतावनी दे डाली है। टैरिफ पर चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद व्हाइट हाउस ने बाकी देशों से अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है। 

खबरों के अनुसार, व्हाइट हाउस ने अब इस संबंध में बोल दिया कि अगर कोई देश हमारे खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो उसको इसका परिणाम भुगतना होगा। वहीं अमेरिका की ओर से भी बोल दिया गया है कि जो भी हमारे खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन्हें इसका पुरस्कार दिया जाएगा। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप ने चीन को छोडक़र बाकी देशों पर लगाए गए टैरिफ को तीन महीनों के लिए रोक दिया है। चीन के अलावा अन्य देशों को अमेरिका ने इस मामले में बाकी देशों को अस्थाई राहत दी है। 

गौरतलब है कि अमेरिका के टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिकी सामान पर 84 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। वहीं चीन ने कई सामानों के आयात से भी मना कर दिया है। इसके बाद अमेरिका की ओर से अन्य देशों के लिए ये चेतावनी जारी की गई है।

PC: economist
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.