America: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Monday, 20 Jan 2025 09:47:49 AM
America: Donald Trump has said this big thing even before taking the oath of the presidency

इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप आज एक बार फिर से अमेरिका की राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे। वह आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया दिया है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं। 

दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन रहे डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है। हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड टं्रप ने बोल दिया कि मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम तीसरे विश्व युद्ध के कितने करीब हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को दी थी शिकस्त
अमेरिका के बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने करने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि हम अपने स्कूलों में देशभक्ति को बहाल करने जा रहे हैं। उन्होंने , अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी विचारधाराओं को बाहर निकालने की बात भी कही है।  आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त दी थी। वह अब दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। 

PC:  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.