America: यूक्रेन को क्लस्टर बम देने के बाइडन के फैसले से बढ़ी चिंता, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बोल दी ये बात

Shivkishore | Tuesday, 11 Jul 2023 08:41:38 AM
America: Concern increased over Biden's decision to give cluster bomb to Ukraine, UN Secretary General said this

इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा यु़द्ध क्या क्या दिखाएगा कुछ पता नहीं है। समय के साथ ये यु़द्ध किस स्थिति में जाएगा अभी इसका भी कोई पता नहीं है। लेकिन अब चर्चा चल रही है की यूक्रेन को युद्ध में इस्तेमाल के लिए अमेरिका घातक क्लस्टर बम देने की तैयारी कर रहा है।

वहीं इस फैसले के बाद सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद टिम केन और बारबरा ली ने चिंता जताई है। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर चिंता जताई है। तीनों ने ही कहा है कि यूक्रेन में क्लस्टर बम का इस्तेमाल स्थितियों को बिगाड़ेगा।

इस मामले में सांसद केन ने कहा है कि इन विनाशकारी बमों देने के बाइडन प्रशासन के फैसले से देश हतोत्साहित होंगे जिन्होंने क्लस्टर बम इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद केन ने कहा अमेरिका के कदम से विश्व में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल बढ़ेगा जो लोगों के लिए तबाही बनेगा।

pc- aaj tak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.