- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल-हमास युद्ध लगातार गंभीर स्थितियों में पहुंचता जा रहा है। अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और ऐसे में आगे क्या होगा किसी को कुछ पता नहीं है। इस युद्ध के बीच अब अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। अमेरिकी सैन्य विमानों ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों पर हमले किए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन समूहों ने हाल ही में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक दर्जन से अधिक रॉकेट और ड्रोन हमले किए थे। पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन हमलों में 20 से अधिक अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे।
वहीं सीरिया पर यह एयर स्ट्राइक उन्हीं हमलों का जवाब है। खबरों के अनुसार रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उससे जुड़े समूहों के ठिकानो पर हमले किए हैं।
pc- ABC news