- SHARE
-
कीव। यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी दी गयी। देश के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार तड़के यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस, सुमी, पोल्टावा, मायकोलाइव और खार्किव के क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी दी गयी थी। इससे पहले, रविवार सुबह पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और कीव-नियंत्रित हिस्सों के यूक्रेनी क्षेत्रों सुमी, टेरनोपिल और खेरसॉन में विस्फोटों की गूंज सुनाई दी।
गौरतलब है कि क्रीमिया ब्रिज पर आतंकवादी हमले के दो दिन बाद यानी कि 10 अक्टूबर से रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक हमले किए हैं। फरवरी में, यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रेनर्गो के प्रमुख ने कहा था कि रूसी हमलों से यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है, जिसमें अरबों डालर का आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Pc:India TV Hindi