- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष क बीच हिजबुल्लाह ने एक बड़ी काईवाई की है। हिजबुल्लाह ने अब इजरायल पर 200 से ज्यादा रॉकेट हमले किए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने गाजा को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। इजराइल के एक बड़े अधिकारी की ओर से इस संबंध में बयान सामने आया है।
खबरों के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पीएम बेंजमिन नेतन्याहू गाजा में युद्धवरिाम के लिए फिर से हमास के साथ बातचीत शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए वह वार्ताकार भेजने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि अमेरकिा द्वारा गाजा में चरणबद्ध तरीके से युद्ध विराम प्रस्ताव पर हमास कुछ हद तक मानता नजर आ रहा है।
अब पीएम नेतन्याहू ने बातचीत जारी रखने के लिए एक टीम को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। हालांकि अधिकारी ये जानकारी नहीं दी कि बातचीत कहां और कब होगी। गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें