- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांचवीं बाद रूस का राष्ट्रपति बनने के बाद व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब राष्ट्रपति बनने के नौवें दिन के भीतर ही चीन का दौरा किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां पर चीन के राष्ट्रपति शी जिगपिंग से मुलाकात की है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के चीन दौरे के बीच अमेरिका की ओर से बड़ा बयान आया है। उसने कहा है कि चीन एक ही वक्त में यूरोप और रूस दोनों के साथ अच्छे संबंध नहीं रख सकता है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल से रूस और चीन के संबंधों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, वेदांत पटेल ने इस संबंध मे कहा कि आप दोनों तरफ नहीं हो सकते हैं।
उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि एक ओर चीन यूरोप के साथ अच्छे संबंध बनाकर चलता है और दूसरी ओर वह रूस को सहयोग करता है। इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने रूस को यूरोप की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है।
PC: reuters
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें