- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा सजा सुनाई जाने पर अमेरिका की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। अमेरिका की ओर से इस विरोध जताया गया है। अमेरिका के इस रूख से कुछ अलग ही संकेत मिल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले अमेरिकी सरकार अब पाकिस्तान में दांव चलती नजर आ रही है।
इमरान खान के समर्थकों को सजा सुनाने पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसका विरोध जताया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने तो पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को रिहा करने की मांग कर डाली। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को इमरान खान को रिहा करने के लिए मजबूर कर सकते हैं?
आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या अब अमेरिका पाकिस्तान में भी तख्तापलट करवाने वाला है। से आने वाला समय ही बताएगा। पाकिस्तान में अभी शहबाज शरीफ की सरकार है।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें