- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल-हमास के बीच जारी जंग अब नया मोड़ लेती नजर आ रही है। इसमें अब कई देश कूदते नजर आ रहे हैं। अब हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजराइली क्षेत्र की ओर बड़ा हमला किया है। हिजबुल्लाह ने करीब 48 घंटे की शांति के बाद उत्तरी इजराइल में कई रॉकेट दागने की हिमाकत की है।
खबरों के अनुसार, अब लेबनान से इजराइल की उत्तरी सीमा के आसपास के कई क्षेत्रों में लगभग 60 रॉकेट दागे गए हैं। बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फउद शुकर की हत्या के बाद हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। अब हिजबुल्लाह ने लेबनान से से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
खबरों के अनुसार, गुरुवार की देर रात (स्थानीय समय) हिजबुल्लाह की ओर से लेबनान से उत्तरी इजराइल में कई रॉकेट दागे हैं।
आपको बता दें कि इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हमला कर हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फउद शुकर का खात्मा कर दिया था इजराइल की ओर से गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला लिया था।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें