- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान में अब महिलाओं को लेकर अजीब फरमान जारी हुआ है, जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी। अफगानिस्तान में अब ऐसा कानून बना दिया गया है, जिसके तहत नए बन रहे घरों में खिड़कियां नहीं होनी चाहिए। वहीं जिन घरों में खिड़कियां है उन्हें भी बंद करना पड़ेगा।
तालिबान सरकार ये फरमान इस कारण जारी किया है, जिससे महिलाएं बाहर की तरफ न देख पाएं। तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता की ओर से इस प्रकार का फरमान जारी किया किया गया है। इस फरमान के माध्यम से कहा गया है कि महिलाओं की झलक मिलने से अश्लील हरकतें हो सकती हैं।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से कहा कि नई इमारतों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए, जिससे आंगन, रसोईघर, पड़ोसी का कुआं या महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जगह दिखाई देती है। तालिबान सरकार के इस कदम से हर कोई हैराना है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें