Accident in Pakistan: पाकिस्तान में वैन-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

varsha | Tuesday, 06 Jun 2023 10:36:26 AM
Accident in Pakistan: Three killed in van-truck collision in Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले में सोमवार को एक वैन और ट्रक की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये। बचाव सेवा ने यह जानकारी दी। 

बचाव सेवा ने बताया कि दुर्घटना जिले के गुजरात रोड पर सुबह हुई जब एक वाहन यू-टर्न ले रहा था। वाहनों की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव सेवा घटनास्थल पर पहुंची  और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं मुख्य रूप से खराब रखरखाव वाले वाहनों, जर्जर सड़कों और सड़क सुरक्षा उपायों की लापरवाही के कारण होती हैं।

Pc:Onmanorama



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.