- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच जंग छिडऩे के संकेत मिल रहे हैं। दोनों ही देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। खबरों के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट्स ने शनिवार को ईरानी एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। ईरान की ओर से इजरायल पर हमले की चेतावनी देने के बाद ये मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यूरोप की ओर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स ईरानी एयरस्पेस से बचते हुए लंबे रास्ते से अपने डेस्टिनेशन पर जा रही हैं।
अमेरिका समेत कई देशों की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ईरान की ओर से रविवार तक इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा होने पर मिडिल ईस्ट में जबरदस्त जंग छिड़ सकती है।
गौरतलब है कि एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली फाइटर जेट्स से हुए हमले के बाद से ही दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में दो जनरल समेत रिवॉल्यूशनरी गाड्र्स के सात जवान मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजरायल को बदले के संकेत दे दिए थे।
PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें