Vivek Agnihotri: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने किया बड़ा दावा, मैं गारंटी देता हूं की SRK की 'जवान' होगी.....

Shivkishore | Thursday, 13 Jul 2023 11:41:11 AM
Vivek Agnihotri: The director of 'The Kashmir Files' made a big claim, I guarantee that SRK's 'Jawan' will be.....

इंटरनेट डेस्क। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा की शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी। उन्होंने ये बात अपनी आने वाली फिल्म की बात पर कही है।

आपको बता दें की विवेक अग्निहोत्री की एक और छोटे बजट की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ आने वाली है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा की वो शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं आपको बता दें की ट्विटर पर एक यूजर ने विवेक को चैलेंज देते हुए कहा, अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़े।

इस पर विवेक ने जवाब दिया, हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और क्लैश आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं। साथ में उन्होंले लिखा मैं गारंटी दे सकता हूं कि शाहरुख की ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी। साथ ही लिखा प्लीज बाद में वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें।

PC- mptezkhabar.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.