TMKOC: शैलेष लोढ़ा ने अब जाकर बताई TMKOC छोड़ने की असली वजह, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Shivkishore | Tuesday, 26 Sep 2023 01:46:28 PM
TMKOC: Shailesh Lodha now reveals the real reason for leaving TMKOC, you will also be surprised to know

इंटरनेट डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को हर कोई पसंद करता है, इसमें एक किरदार थे तारक मेहता जिसे निभाते थे शैलेष लोढ़ा। शैलेष लोढ़ा ऐसा नाम है जिसे लगभग हर कोई जानता भी है। बता दें की शैलेष लोढ़ा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत निकल चुका है और ऐसे में अब उन्होंने इस शो को छोड़ने का कारण बताया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शैलेष ने दावा किया शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनसे गलत तरीके से बात की थी और उन्हें दूसरे शो का हिस्सा बनने पर उनकी बेइज्जती की थी। शैलेष ने यह भी दावा किया कि असित ने उनका बकाया पैसा रोका और उन्हें परेशान किया।

एक इंटरव्यू के दौरान शैलेष ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का फैसला आत्मसम्मान के लिए किया। शैलेष ने आगे कहा जिस तरह उन्होंने मुझसे बात की, मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो सिर्फ किसी एक व्यक्ति से नहीं बल्कि कई लोगों के एक साथ आने से बनता है।

pc- bhaskar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.