TMKOC: जेनिफर के बाद अब इस अभिनेत्री ने लगाए असित मोदी पर बड़े ही गंभीर आरोप, बताया क्या क्या करते थे

Shivkishore | Saturday, 27 May 2023 11:59:53 AM
TMKOC: After Jennifer, now this actress made very serious allegations against Asit Modi, told what he used to do

इंटरनेट डेस्क। देशभर में बच्चों से लेकर बड़ों की पसंद बन चुका टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण यह है की इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके है और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि शो की एक्ट्रेस जेनिफर ने लगाए है।

जेनिफर के आरोप लगाने के बाद ये मामला और गरमाता जा रहा है और अब इसी शो की एक और अभिनेत्री ने इन आरोपो को पुख्ता कर दिया है। जेनिफर और शो के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा के बयानों के बाद अब शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी असित कुमार पर आरोप लगाए है। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोनिका भदौरिया ने मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की भी वजह बताई। उन्होंने कहा कि मुनमुन ने शो नहीं छोड़ा होगा बल्कि उसे टॉर्चर कर दिया होगा कि वो काम पर आना ही नहीं चाह रही होगी। मोनिका ने कहा कि मुनमुन और असित मोदी के बीच काफी बहस होती थी। मोनिका का कहना है की प्रोड्ययूसर इस तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो वो द बता भी नहीं सकती है। 

pc- abp news 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.