Tiger-3: एडवांस बुकिंग के मामले में सलमान की Tiger-3 ने Gadar-2 को छोड़ा पीछे

Shivkishore | Monday, 06 Nov 2023 12:50:03 PM
Tiger-3: Salman's Tiger-3 leaves Gadar-2 behind in terms of advance booking.

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में टाइगर-3 ने सनी देओल की फिल्म गदर-2 को एडवांस बुकिंग के मामले में पछाड़ दिया है। बता दें की सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के फैंस ने पहले दिन का शो बुक करना स्टार्ट कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिल्म दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में लगेगी। इसके लिए लोग धड़ाधड़ टिकट्स बुक कर रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि टाइगर-3 के गदर-2 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। टाइगर-3 की एडवांस बुकिंग शनिवार के दिन शुरू हुई थी। सोमवार तक आते-आते फिल्म के लाखों टिकट्स बिक चुके हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी तक फिल्म के 1 लाख 42 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4.2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। रिपोटर्स की माने तो टाइगर-3 के शुरुआती 24 घंटे में 63,000 टिकट्स बिके थे। वहीं गदर-2 की बात करें तो 24 से 30 घंटे में फिल्म के सिर्फ 17,000 टिकट्स बिके थे। 

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.