Thalapathy 68: थलापति विजय​ ने थलापति 68 का टीजर शेयर किया

varsha | Monday, 22 May 2023 02:10:01 PM
Thalapathy 68: Thalapathy Vijay shared the teaser of Thalapathy 68

मुंबई। दक्षिण भारतीय स्टार थलापति विजय ने अपनी आने वाली फिल्म थलापति 68 का एलान करते हुये इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

थलापति विजय की आने वाली फिल्म थलापति 68 का ऐलान कर दिया गया है।थलापति विजय ने सोशल मीडिया पर थलापति 68 का एक एनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है।

उन्होंने ट्विटर पर इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'सपने सच होते हैं। ईश्वर की दया है।' वेंकट प्रभु फिल्म का निर्देशन करेंगे। जबकि फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा बनाएंगे।उम्मीद की जा रही है कि 'थलापति 68' थलपति विजय की अगली पैन इंडिया फिल्म हो सकती है।

Pc:Patrika



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.