- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इस दिनों अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर अभी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म हाल में ही रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली हो, लेकिन इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन की तारीफ खूब हो रही है।
अब अपने जमाने की स्टार अभिनेत्री शबाना आजमी ने अभिषेक बच्चन की तारीफ इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अभिषेक बच्चन के अभिनय को इस फिल्म में उनके कॅरियर का बेस्ट काम बताया है।
शबाना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि शुजीत सरकार की आई ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन का अभिनय उनके कॅरियर का बेस्ट काम है। आपको बता दें कि शबाना आजमी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है। उनकी गितनी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती है।
PC: avbharatlive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें