Satya Prem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की 'सत्य प्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज

varsha | Monday, 05 Jun 2023 02:17:12 PM
Satya Prem Ki Katha: Trailer release of Karthik-Kiara's 'Satya Prem Ki Katha'

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेात कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

 सत्यप्रेम की कथा' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि खूबसूरत वादियों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मुलाकात होती है। कियारा का पहले से बॉयफ्रेंड होता है, लेकिन इसके बावजूद कार्तिक को उनसे मोहब्बत हो जाती है। फिर कियारा भी मान जाती हैं।

ट्रेलर के अंत में कार्तिक आंखों में आंसू भरकर कहते हैं, 'शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया। सिवाय तुमसे प्यार।' दरवाजे के दूसरी तरफ कियारा की परछाई दिखती है और वो भी रो रही होती हैं।

'सत्यप्रेम की कथा' को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है।  फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा एक बार फिर 'भूल भुलैया 2' को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Pc:YouTube



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.